ललितपुर, जनवरी 24 -- सर्पदंश से मौत के एक मामले में उपचार करने वाले पीएचसी जखौरा के चिकित्सक ने प्रपत्रों में सर्पदंश का स्पष्ट उल्लेख किया, वहीं पोस्टमार्टम में मृतक का बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया। इन हालातों में मृतक का पिता पिछले छह महीनों से अफसरों के कार्यालयों की परिक्रमा लगा रहा है। जखौरा कस्बा में रहने वाले रामकुमार चौरसिया पुत्र श्यामलाल के 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार चौरसिया को 15 अगस्त 2025 को सांप ने काट लिया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी थी। हालत बिगड़ते ही रामकुमार अपने पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा ले गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके पुत्र को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया और जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हुई थी। पीएचसी जाखौरा के चिकित्सक ने सरकारी दस्तावेजों में स्नेक बाइट का स्पष्ट उल्लेख किया। लेकिन, पोस्टमार...