संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने जनपद के समस्त मतदाताओं से कहा है कि वह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपील किया कि जिन मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्रों को अपने बीएलओ के पास जमा नहीं किया है। वे मतदाता अपने गणना प्रपत्र को संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर दें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उनका फार्म-6 भी बूथ लेवल अधिकारी द्वारा फीड कराया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी ऐप पर फार्म फीड करने के लिए आप्शन खुला हुआ है। बूथ लेवल अधिकारी एवं बूथ लेवल एजेन्ट्स की बैठक में कार्यवृत्ति, फोटोग...