गिरडीह, जनवरी 12 -- बेंगाबाद। खंडोली पर्यटन स्थल में 'प्रणाम' संगठन द्वारा रविवार को बैठक सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान का आगाज किया गया। कार्यक्रम में प्रणाम संगठन के अलावा पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सबने एक स्वर से नशा मुक्ति अभियान का समर्थन देने का ऐलान किया। कार्यक्रम के मौके पर घर-घर अलख जगाएंगे, नशा को दूर भगाएंगे, नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत, नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनें, समाज को बचाएं, नशा नहीं, शिक्षा और स्वास्थ्य है जीवन का आधार आदि के नारे से खंडोली की धरा गूंज रही थी। इस अवसर पर 17 जनवरी को छोटकी खरगडीहा राधा कृष्ण मंदिर से इस अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। मौके पर बेंगाबाद प्रखंड के 25 पंचायतों में अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पंचा...