लोहरदगा, जुलाई 23 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रधाममंत्री और अबुआ आवास योजना के तहत प्रखंड़ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का समीक्षा की गई। पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2022 से 25 तक और अबुआ आवास योजना का 2023 से 24 तक निर्गत सभी आवास का बिंदुवार समीक्षा की गई। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की राशि दिए जाने के बाद लाभुकों के द्वारा निर्माण कार्य कितान किया गया है जिसकी जानकारी आवास निर्माण कार्य देख रहे कर्मियों से लिया गया। प्रथम किश्त की राशि लेकर जो लाभुक अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उनको 31 जुलाई तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सबंधी कर्मी के माध्यम से दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। और राशि की वसूली की जाएगी। मौके पर जनसेवक किशोर उरांव, विनय उरांव, अधि...