बेगुसराय, सितम्बर 16 -- भगवानपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की सीएचओ और ए एन एम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।पी एच सी प्रभारी डॉ दिलीप कुमार ने इस योजना के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा।इस तहत महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच और स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी।महिलाओं को संतुलित खानपान के बारे में जागरूक किया जाएगा।इससे महिलाएं स्वस्थ्य रहे।महिलाओं को होने वाली बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, उदय कवि, सीएचओ, ए एन एम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...