बागपत, जून 6 -- सिरसली गांव के प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा हत्या करने के बाद उत्तराखंड़ के न्यायालय में पुराने मुकदमे में आत्मसर्मपण कर जेल जाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बिनौली पुलिस ने हरिद्वार जेल पहुंचकर बयान दर्ज किए। अब जल्द ही बिनौली पुलिस हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस रिमांड पर लेगी। जिसकी तैयारी उसने शुरू कर दी है। वहीं, गत दिवस पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी नवनीत बिजनौर और अर्जुन सिरसली के मकानों पर धारा 82 के नोटिस चस्पा किए थे। सिरसली गांव में गत 14 मई को टेंपू स्टैंड के पास सेवानिर्वत दरोगा तेजवीर सिंह के घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी बिजनौर नगीना ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दौरान प्रधान को बचाने आये सेवानिर्वत दरोगा का बेटा विनीत...