बागपत, जून 6 -- सिरसली के प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी नवनीत बिजनोर और अर्जुन सिरसली पर पुलिस ने 82 की कारवाई कर गुरुवार को उनके घरों पर नोटिस चस्पा किये हैं। सिरसली गांव में बीती 14 मई को टेंपू स्टैंड के पास सेवानिर्वत दरोगा तेजवीर सिंह के घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हिस्ट्रीशीटर आयुष और उसके साथी नवनीत निवासी बिजनोर नगीना ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दौरान प्रधान को बचाने आये सेवानिर्वत दरोगा का बेटा विनीत भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ था। घटना के संबंध में मृतक प्रधान के भाई गजेंद्र ने बिनौली थाने पर हिस्ट्रीशीटर आयुष, उसके भाई अर्जुन, दादा निर्भय सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों नामजदों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित क...