अयोध्या, जून 21 -- बीकापुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बीकापुर तहसील सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान सीडीओ ने लंबित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिया। सीडीओ केके सिंह के समक्ष प्रधान द्वारा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एक हजार रुपए लेकर शिकायत करवाने के संबंध में जांच करवा कर महिला को पात्र पाकर सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव से राशन कार्ड बनवाया और ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए पैसे वापस कराए। इसी बीच अन्य ग्राम सभाओं से राशन कार्ड के आवेदन आए जिसमें पात्रता की जांच की गई। जांच में पात्र पाए जाने पर पांच लोगों का राशन कार्ड वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव के द्वारा जारी कर...