आजमगढ़, अगस्त 26 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकसाह दानियाल की प्रधान से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की। दोनों पक्षों में पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकसाह दानियाल गांव की प्रधान प्रधान पूनम देवी पत्नी संजय कुमार से रंगदारी मांगने की घटना प्रकाश में आई है। प्रधान के पति संजय कुमार ने डीआईजी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव की दुर्गा भारती, विजय कुमार और देवापार गांव निवासी रघुवंशी उर्फ रग्घू, सोरैया आफीज निवासी ताइब आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। नौ अगस्त को रंगदारी के नाम पर गांव के बाहर एक लाख रुपये लिए थे। दो लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर...