हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 गौशाला के पास घूम रहे युवक को टोकने पर पीटा बिवांर, संवाददाता। गौशाला के पास खड़े युवक को टोकने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान की पिटाई कर दी। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। उधर दूसरे पक्ष की महिला ने प्रधान व उसके भाई के खिलाफ मारपीट की तहरीर थाने में दी है। कल्ला गांव के प्रधान शिव शरण ने थाना में तहरीर देकर बताया कि गौशाला के पास सुबह टहलने के लिए गया था। गौशाला के पास गांव का रोहित खड़ा था प्रधान के गौशाला के पास आने की युवक से जानकारी करने पर अभद्रता करने लगा। प्रधान के विरोध के किए जाने पर युवक ने फोन से परिवार के आनंद व राजकुमार को बुला लिया। तीनों ने मिलकर प्रधान के साथ मारपीट की। प्रधान ने तीनों युवकों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने रोहित व आनंद को ह...