सहरसा, अगस्त 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार, डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने सोमवार को एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 का शुभारंभ किया। सहायक निदेशक ईस्ट रीजन मनोज कुमार एवं एवं डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने कहा कि एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 लागू होने से ग्राहकों को त्वरित सेवा अब प्रदान की जाएगी।अब एपीटी 2.0 लागू होने से ग्राहक आईपीपीबी के डिजिटल खाता खुलवाकर डाक जीवन बीमा की प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। डाकघर से लेनदेन यूपीआई के द्वारा भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सहरसा प्रधान डाकघर, सुपौल प्रधान डाकघर के साथ सभी 49 उप डाकघर एवं 531 शाखा डाकघर में एक साथ डाक विभाग में आईटी 2.0 मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी एपीटी को आज से लागू कर...