पीलीभीत, अप्रैल 24 -- पीलीभीत। चिकित्सा प्रतिपूर्ति की एक संस्तुतिशुदा फाइल के एवज में 50 हजार रुपये की धनराशि लेते हुए एंटी करप्शन की टीम द्वारा धरे गए संजय कुमार तोमर को अनन्तिम तौर पर बहाल कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश जारी कर अनन्तिम रूप से संजय कुमार तोमर को बहाल करने के आदेश जारी कर उन्हें सहकारिता अनुभाग में प्रधान सहायक के तौर पर तैनाती दी है। फरवरी माह में एंटी करप्शन टीम ने तत्कालीन प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी/प्रधान सहायक संजय कुमार तोमर को पचास हजार रुपये की धनराशि लेते हुए धर लिए जाने के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद संजय कुमार तोमर को न्यूरिया थाने लेकर जाकर मुकदमा दर्ज करा कर बरेली की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। पिछले दिनों मिली जमानत के बाद तोमर ने आकर यहां विकास भवन में अपने जमानती प्रपत्र दिखा कर एक प...