श्रावस्ती, जून 9 -- फालोअप -सात महीने पहले प्रताड़ना के चलते पति ने कर ली थी आत्महत्या -पत्नी को नहीं दी पति के मौत की जानकारी, कर दिया अंतिम संस्कार रतनापुर, संवाददाता। पत्नी की गैर मौजूदगी में परिवार के लोगों की प्रताड़ना से सात महीने पहले एक युवक ने फांसी ली थी। परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान समेत सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककन्धू के मजरा खम्भारा निवासी संजू यादव पत्नी संतोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है। संजू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके ससुराल के लोग उससे तथा उसके पति के साथ हमेशा विवाद करते रहते थे। 30 अक्टूबर 2024 को वह मायके चली गई। जिसके बाद उसके ससुर, सास, ननद ने...