कन्नौज, नवम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सरायगूजरमल में राशन कोटा दुकान चयन को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमकर विवाद हुआ था। मारपीट के साथ ईंट-पत्थर चले थे, जिससे गांव में भगदड़ मच गई थी। मारपीट में प्रधान और उसके साथियों ने पूर्व प्रधान को मारपीट कर बेदम कर दिया था। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल कन्नौज रेफर कर दिया गया था। इस मामले में घायल पूर्व प्रधान की तहरीर पर वर्तमान प्रधान और उसके परिजनों व साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सरायगूजरमल गांव में राशन दुकान चयन को लेकर शुक्रवार की दोपहर नार्मल स्कूल में खुली बैठक चल रही थी। तभी गांव के वर्तमान प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित अपने परिजनों और साथियों के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप...