हरदोई, जनवरी 28 -- कछौना। महिला अधिवक्ता व उसके पति समेत परिजनों पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो वायरल होने के बाद दर्जन भर नामजद व पांच दर्जन अज्ञात लोंगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। रविवार को हुई इस मारपीट की वारदात के बाद से महिला के पति का इलाज ट्रामा सेन्टर लखनऊ में जारी है। बुधवार को कोतवाली पर महिला अधिवक्ता फिरदौस जहां ने दर्ज कराए गए मामले में बताया कि प्रधान शायरा बानो के पति नसीम व उनके बेटे आमिर भाई मुख्तार व शरीफ, तथा भतीजे जमाल, इकबाल, इरफान समेत दर्जन भर नामजद लोगों ने अपने अज्ञात साथियों संग मिलकर रविवार को जानलेवा हमला बोला। फिरदौस जहाँ के अनुसार तकिया निवासी वहाब एवं रफीक के मध्य पैसों के लेनदेन का विवाद हुआ था। रविवार को वह अपने पति सलीम के साथ वहाब की मदद में कोतवाली कछौना जा रही थी। गौसगंज रोड पर विपक...