हरदोई, नवम्बर 18 -- हरपालपुर। ग्रामीणों के द्वारा गोशाला में घुसकर फोटो वीडियो बनाने के विवाद में ग्रामीणों और प्रधान समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में प्रधान पति समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में तनाव है। एडीशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। अरवल थाना क्षेत्र के उमरौली जैतपुर गांव में दलित ऊषा देवी प्रधान हैं। मजरा करनपुर में गोशाला बनी है। मंगलवार की शाम करीब छह बजे उमरौली जैतपुर के मजरा लालपुर के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गोशाला में पहुंचकर मृत पशुओं की फोटो और वीडियोग्राफी करने लगे। केयरटेकर से वाद-विवाद होने पर मामले की जानकारी प्रधान पति विष्णु नारायण को दी गई। प्रधान पति विष्णु नारायण, अमन और रमेश चंद तिवारी को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मारपीट की है। पुलिस ने घायलों को हरपा...