धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल से झरिया पुनर्वास, भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्रों में फायर फाइटिंग और बेलगड़िया में विस्थापितों के स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी ली। सूचना के अनुसार प्रधान सचिव के आईआईटी दौरे में झरिया पुनर्वास की भी जानकारी शामिल थी। मालूम हो कि झरिया पुनर्वास देश की बड़ी पुनर्वास योजनाओं में से एक है। योजना की मॉनिटरिंग सीधे पीएमओ की ओर से की जा रही है। प्रधान सचिव को बीसीसीएल के सीएमडी ने विस्तार से बेलगड़िया के विस्थापितों के लिए बीसीसीएल की पहल से अवगत कराया। इनमें प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था, ई-रिक्शा(टोटो) के वितरण के साथ आग प्रभावित क्षेत्रों में खनन संबंधी जटिलताएं शामिल हैं। बीसीसीएल और जेआरडीए की पहल से चल र...