मऊ, अगस्त 13 -- दोहरीघाट। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं अपनी जनता पार्टी (एजेपी) के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत मौर्य के 30 वर्षीय छोटे भाई का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह काफी दिनों ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह उनके अंतिम दाह संस्कार में दलीय सीमा टूट गई। वहीं, पूर्व मंत्री एवं एजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अंतिम दाह संस्कार मुक्तिधाम पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ एवं जमीरा चौराडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीकांत मौर्य के 30 वर्षीय छोटे भाई सूर्यकांत मौर्य लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर के कारण अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार देर रात उनका स्वास्थ्य अचानक और खराब हो गया और कुछ ही देर ...