आजमगढ़, जनवरी 16 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सपा विधायक अखिलेश यादव के भाई एवं सठियांव ब्लाक के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रहे स्व.अमरेश यादव उर्फ बब्बन की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। सुबह दस बजे से शाम तक मुबारकपुर के क्षेत्रीय जनता ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया । प्रदेश के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि स्व.अमरेश यादव आजीवन पत्रकारिता से भी जुड़े रहे। अपनी नेतृत्व क्षमता के बदौलत दो बार उन्हें सुराई ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिला। विधायक अखिलेश यादव ने नम आंखों से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज भाई की यादें मेरे गम को और ताजा कर दी है। श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी कमला यादव, डॉ. आरपी सिंह, शेखर सिंह,...