पीलीभीत, फरवरी 20 -- अमरिया, संवाददाता। ब्लॉक कार्यालय पर बुधवार को प्रधान संगठन पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को कराने में आ रही समस्याओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मंगली प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में भंगा मोहम्मदगंज के पुल र्निर्माण कराए जाने हेतु राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को संबोधित ज्ञापन राज्य मंत्री के प्रतिनिधि चमकौर सिंह सौंपा गया। जिसमें बताया गया लगभग। बाढ़ के दौरान नगरिया कालौनी भंगा मोहम्मद गंज के बीच देवहा नदी पर बना पुल की एप्रोच कट गई थी कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त है,जिससे छः महीने से भंगा मोहम्मद गंज भिखारीपुर मार्ग बंद पड़ा है। नदी पार के गांव भिखारीपुर, जंगरोली आशा, कुर्री, धनकुना सखौला , गुलड़िया दुल्हन आदि दर्जनों गांव अमरिया ब्लाक से जुड़े हुए हैं। मार्ग बंद होने लोगों को ...