श्रीनगर, मार्च 17 -- टिहरी जनपद में 15 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों से पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त को खर्च करने व बैठक करने की मांग को लेकर प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने सोमवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में प्रधान संगठन कीर्तिनगर के निर्वतमान अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों से समस्त पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त अन्य जनपदों में खर्च की जा चुकी है, लेकिन टिहरी जनपद में कोई भी आदेश पारित नहीं हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी से 15 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों से पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त को खर्च करने के आदेश पारित करने की मांग की, जिससे पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा न आएं और सरकार द्वारा ...