मोतिहारी, जून 29 -- घोड़ासहन,निप्र। प्राथमिक विद्यालय कोनवा टोला में प्रधानाध्यापिका के पद पर पदस्थापित अंजू देवी की हत्या के मामले का आरोपित पप्पू पासवान को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुअनि मधुकर कुमार व नवीन कुमार के द्वारा पैतृक गांव आदापुर क्षेत्र के मूर्तिया में छापेमारी कर पप्पू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 2015 में 5 नवम्बर को दहेज के लिए पति सहित अन्य ससुराल वालों के द्वारा घोड़ासहन आकर अंजू देवी की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस के अनुसार,अंजू देवी की शादी मूर्तिया गांव के अच्छेलाल पासवान के पुत्र अरूण पासवान के साथ हुई थी। 2006 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोनवा टोला में पदस्थापना के बाद वह पिता विन्देश्वरी पासवान के साथ घोड़ासहन में रहने लगी। ससुराल वालों के द्वारा ट्रैक्टर खरीदने के लिए छह लाख रुपयों ...