मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर प्रान आवंटन को लेकर खुद ऑनलाइन आवेदन करेंगे। डीपीओ स्थापना ने इसे लेकर निर्देश दिया है। इन शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है। डीपीओ ने सभी प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर को निर्देश दिया है कि प्रान में अपना बीपीएएसी का रॉल नंबर भी दर्ज करना होगा। प्रान आवंटन के लिए ई एनपीएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। डीपीओ ने कहा कि योनो एसबीआई से प्रान जेनरेशन नहीं करना है। वैसे प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर जिनका प्रान नम्बर पूर्व में आवंटित हैं, वैसे प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर अपना प्रान नंबर डीडीओ कोड स्वयं ऑनलाइन शिफ्टिंग करेंगे। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी दस्तावेज डीपीओ कार्यालय में जमा करेंगे। डीपीओ ने कहा कि शिक्षक इस बात का...