भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में जिले के प्रधान शिक्षकों की बैठक रविवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेकानंद सिंह ने की। बैठक का आयोजन जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के प्रभार लेने में आ रही समस्याएं एवं उनके समाधान के चर्चा के लिए आहूत थी। इसके अलावा विद्यालयों के जर्जर भवन, चहारदीवारी, वर्ग कक्ष की कमी आदि समस्याओं पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रधान शिक्षकों की सभी समस्याओं से यथाशीघ्र विभाग को अवगत करवाया जाएगा। बैठक में आए हुए विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षकों ने निर्णय लिया कि वे अपने विद्यालय को पहले से बेहतर बनाने हेतु कड़ी मेहनत करेंगे। 31 अगस्त को भागलपुर में प्रधान शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजि...