गंगापार, नवम्बर 13 -- नेवढ़िया ग्राम पंचायत के सजैला पसियान स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर हड़कम्प की स्थिति हो गई, जब ग्राम प्रधान अजय कुमार बिन्द, संदीप कुमार, जयप्रकाश व अन्य के साथ स्कूल पहुंच शिक्षक पंकज कुमार दुबे से बहस करने लगे। प्रधान ने कहाकि तुम लोग बच्चों को बढ़ाने के बजाय खाली क्यों बैठे हो। यदि स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाना है तो माहवारी की व्यवस्था करो वरना स्कूल छोड़ दो। जब प्रधान की बात का शिक्षक ने विरोध किया तो आरोप है कि प्रधान ने शिक्षक को गाली दी और ईंट पत्थर चलाने लगा। चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शिक्षक का कहना है कि गाली गलौज व धक्का मुक्की के बाद प्रधान तथा उसके साथियों ने सरकारी अभिलेख को फाड़ डाला। घटना की जानकारी प्राथमिक शिक्षक ने जैसे ही शिक्षक नेताओं को दी, उन्होंने घटना की जानकारी ...