मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नियोजित शिक्षक और निजी स्कूल के शिक्षक हेडटीचर तो बन गए मगर विभाग की सूची में अबतक नहीं आ पाए हैं। प्रधान शिक्षक बनने वाले नियोजित और निजी शिक्षकों का राज्य स्तर से डाटा अबतक नहीं आया है। मुजफ्फरपुर के साथ ही सूबे के ऐसे सैकड़ों शिक्षकों का नाम अब भी सूची में नहीं हैं। ये प्रधान शिक्षक तीन महीने पहले स्कूलों में योगदान दे चुके हैं। छठ पर वेतन देने को लेकर इनका भी एचआरएमएस पर डाटा ऑनबोर्डिंग करना है। जब प्रक्रिया शुरू करने की बारी आई तो मामला सामने आया कि जो शिक्षक विशिष्ट थे या जो प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर बने हैं, उनका डाटा तो राज्य स्तर से भेजा गया है, मगर प्राइमरी के प्रधान शिक्षक इस सूची में नहीं हैं। इसमें भी जो शिक्षक पहले नियोजित थे और जो निजी स्कूल में शिक्षक थे, उनका डाटा ज...