गया, अगस्त 2 -- इमामगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय केंदुआ में पदस्थापित शिक्षक योगेंद्र कुमार निराला को प्रधान शिक्षक बनने के बाद उन्हें शनिवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजन कर विदाई दी गई। श्री निराला प्राथमिक विद्यालय नेहुटा में प्रधान शिक्षक के पद पर पदग्रहण करेंगे। इस विदाई समारोह में तिथि भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि और बच्चों को भोजन कराया गया। शिक्षक निराला को विद्यालय परिवार ने भावुक मन से अलविदा कहा। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख शंकर प्रजाति, मोईन आलम,बलिंद्र कुमार सिंह , ममता कुमारी, कंचन कुमारी, रोजी प्रवीण आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...