खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पदस्थापना के इंतजार के बीपीएससी अंतर्गत प्रधान शिक्षकों की बैठक मंगलवार को पसराहा ठाकुरबाड़ी प्रांगण में हुई। खगड़िया जिला के भावी प्रधान शिक्षकों की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल शिक्षक के विद्यालय पदस्थापना के लिए विचार किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य के प्राथमिक विद्यालय में लोक सेवा से परीक्षा लेकर प्रधान शिक्षक की बहाली की गई। गत दो नवंबर 2024 को परीक्षा परिणाम घोषित की गई। विभाग द्वारा जिला आवंटन भी कर दिया गया। 2645 शिक्षकों किसी कारणवश जिला आवंटन नहीं हो सका। कुछ सफल शिक्षकों को उनके पसंद का जिला प्राप्त नहीं हुआ। जिस वजह से 48 पिटीशनर हाईकोर्ट में चले गए और 23 अप्रैल को हाईकोर्ट से पदास्थापना पर रोक लग गई। बैठक को...