बिहारशरीफ, जून 29 -- प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने 'पद दिया तो पदस्थापन दो की आवाज बुलंद की शिक्षकों ने बिहारशरीफ मॉडल मध्य विद्यालय में बैठक कर बनायी रणनीति कहा-मांगें जल्द नहीं हुईं पूरी तो सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन जिले में करीब 12 सौ शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा में पायी है सफलता जिले में 1337 प्राथमिक विद्यालय हो रहे हैं संचालित फोटो : टीचर्स मीटिंग : बिहारशरीफ मॉडल मध्य विद्यालय में रविवार को बैठक में शामिल बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा में उतीर्ण शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मॉडल मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक के पद पर उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने बैठक ने की। प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने 'पद दिया तो पदस्थापन दो की जोरदार तरीके से आवाज बुलंद...