सीतामढ़ी, जून 29 -- मोतिहारी । प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को जिला स्कूल परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई। इसकी अध्यक्षता संजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रधान शिक्षक पदस्थापन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रधान शिक्षकों के जल्द पदस्थापन हेतु विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 जुलाई को शाम 6:00 बजे चरखा पार्क मोतिहारी के समक्ष कैण्डल जला कर प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन हेतु विभाग एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी के माध्यम से 5 जुलाई को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इसके पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार...