मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रधान शिक्षकों के जिला आवंटन में अभ्यर्थियों को सामान्य कोटि के साथ ही ईडब्लूएस महिला और बीसी के दोनों कोटि के अभ्यर्थियों को 20 जिलों को छोड़कर जिला पदस्थापन का विकल्प देना होगा। जिले समेत सूबे के 2645 अभ्यर्थियों को पहले के दिए तीन जिलों में किसी में पदस्थापन का मौका नहीं मिला है। इन अभ्यर्थियों को अब 18 जिले में ही तीन जिला पदस्थापन के लिए चुनना पड़ेगा। मुजफ्फरपुर के दर्जनों अभ्यर्थियों को नजदीक का कोई भी जिला नहीं मिला है। प्रधान शिक्षक में अनारक्षित कोटि और अनारक्षित महिला दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए 20 जिलों में सीट नहीं है। ईडब्लयएस महिला में भी 20 जिलों में विकल्प नहीं है। बीसी और बीसी महिला दोनों ही कोटि में 20 जिलों में किसी तरह का विकल्प नहीं है। इन जिलों में इस कोटि की एक...