दरभंगा, जुलाई 19 -- बिरौल। प्रखंड के सभी उत्क्रमित माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी बीडीओ कुंदन कुमार ने सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए निर्धारित तिथि पर योगदान कर लेने को कहा। बीईओ ने बताया कि बिरौल प्रखंड के सभी 94 प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षकों में से 74 को नियुक्ति पत्र वितरण कर दिया गया है। उत्क्रमित माध्यमिक 21 विद्यालयों के नवचयनित प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय से दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 से 26 जुलाई तक योगदान की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बाकी बचे 20 प्रधान शिक्षकों को निर्धारित तिथि के अंदर नियुक्ति पत्र लेकर अपने विद्यालय में पदस्थापन कर लेने को कहा है। मौके पर ...