लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को सभी शिक्षांचल में कैम्प लगाकर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रधान शिक्षक का नियुक्ति पत्र पाने के बाद प्रधानों के चेहरे पर चमक दिखी। सभी शिक्षांचल में संबंधित बीईओ के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। विभाग के द्वारा 19 व 20 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कैम्प लगाया गया है। वहीं इन तिथियों को नियुक्ति पत्र नहीं लेने वाले प्रधान कार्यालय से नियुक्ति पत्र ले सकेंगे। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दुर्गा यादव ने कहा कि लगभग शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र ले लिया है। प्रखंड कार्यालयों से नियुक्ति पत्र लेने वाले प्रधान शिक्षकों की अपडेट जानकारी ली जाएगी। नियुक्ति पत्र लिए प्र...