अररिया, नवम्बर 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता उच्च विद्यालय अररिया प्रांगण में बीपीएससी की ओर से बहाल जिले के प्रधान शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रधान शिक्षकों ने अपने अधिकार एवं जायज़ मांगों के प्राप्ति, अपने मान सम्मान एवं शोषण दोहन के विरुद्ध संघर्ष के प्रधान शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया। इस मोर्चा का जिला अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से मो जाफर रहमानी, प्रधान सचिव के पद पर मोहम्मद मगफूर आलम, कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश कुमार यादव तथा वरीय उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद अफरोज आलम का चयन किया गया। उपाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र कुमार मंडल, शारदा झा, सालिम नसीम, राकेश कुमार, शाहिद अनवर तथा उपेंद्र कुमार चौधरी का चयन किया गया। सचिव के पद पर शाबिस्ता खानम, देवनारायण मंडल, अब्दुल रकीब मंसूरी, रेहान आलम, अविनाश कुमार मंडल एवं विमले...