खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर जिले के प्रधान शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से बुधवार को मिले। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अविनाश कुमार कन्हैया, सौरभ सिंह राजपूत, नीरज यादव, रमेश कुमार, जय राम यादव, दीपक जी सहित कई प्रधान शिक्षक शामिल थे। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वेतन भुगतान से संबंधित सबसे बड़ी समस्या ऑनबोर्डिंग की धीमी प्रक्रिया है। इस पर डीईओ ने कहा कि 'कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। कुल 397 प्रधान शिक्षकों में से 90 का और 84 प्रधानाध्यापकों में से 23 का कार्य पूर्ण कर वेतन भेजा जा चुका है। ...