खगडि़या, जुलाई 20 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के प्राइमरी स्कूलों में पदस्थापित किए गए प्रधान शिक्षकों के बीच शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया। शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में अलग-अलग प्रखंडवार काउंटर बनाकर पत्र बांटा गया। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न प्रखंडों से करीब सवा चार सौ प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। शेष छूटे हुए अभ्यर्थी सोमवार को स्थापना शाखा से अपना पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि जिले में प्रधान शिक्षक के लिए 496 चयनित हैं। स्थापना डीपीओ निशिथ प्रणित सिंह की देखरेख में प्रधान शिक्षकों के बीच पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान स्थापना डीपीओ ने लेटर लेने वाले प्रधान शिक्षकों को 21 से 26 जुलाई के बीच आवंटित स्कूलों में अपना योगदान द...