दरभंगा, जुलाई 21 -- बिरौल। प्रखंड के सभी उत्क्रमित माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर शिविर लगाया गया। इसमें प्रभारी बीडीओ कुंदन कुमार ने सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए निर्धारित तिथि पर योगदान कर लेने को कहा। बीईओ ने बताया कि बिरौल प्रखंड के सभी 94 प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षकों में से 74 को नियुक्ति पत्र वितरण कर दिया गया है। 21 से 26 जुलाई तक योगदान की तिथि निर्धारित है। मौके पर लेखापाल सूरज कुमार, केशव चौधरी, कृष्णा कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...