सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रधान शिक्षकों की बैठक ओरिएंटल मिडिल स्कूल परिसर में हुई। इसमें सर्वसम्मति से अरुण कुमार को जिला प्रधान शिक्षक संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया। साथ ही जिला कमेटी का भी गठन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि कमेटी गठन का मुख्य उद्देश्य प्रधान शिक्षकों की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं व्यवहारिक समस्याओं को संगठित रूप से विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखना और उनके समाधान की दिशा में प्रभावी पहल करना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी बेहतर शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए रणनीति तैयार करेगी, सफल शैक्षणिक नवाचारों को एक-दूसरे के साथ साझा करेगी तथा विद्यालय प्रशासन तथा नेतृत्व क्षमता को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य करेगी। साथ ही शैक्षणिक वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया। इसक...