मिर्जापुर, जून 14 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर के सभागार में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक की शुरुआत में ही उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब प्रधानों एवं सोशल आडिट टीम के सदस्य एक-दूसरे पर अनर्गल आरोपों लगाने लगे। मामला उग्र होते देख बीडीओ रामपाल ने हस्तक्षेप कर किसी तरह शांत किया। आडिट टीम की कोर्डिनेटर प्रतिमा सिंह ने खुलासा किया कि चड़ैचा गांव में काम कराए बगैर ही तटबंध पर मिट्टी कार्य में चार लाख 53 हजार की घपलेबाजी पकड़ी गई है। बीडीओ ने तत्काल अभिलेख तलब कर लिया। गांव निवासी कड़े दीन,कपिलदेव,जयलाल,बलराम सहित कई अन्य की जमीन पर निर्माण कराए बगैर ही कैटल व गोट शेड के नाम पर लाखों रुपये आहरण कर लिए है। कोआर्डिनेटर ने यभी बताया कि यह घोटाला भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड हो गया है। बौड़ई गांव में नाला सफाई में लीपाप...