इटावा औरैया, मार्च 1 -- इटावा। संवाददाता पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकास खंड सैफई एवं बढ़पुरा के ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायकों का दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ई ग्राम स्वराज, पीएफएमएस, पंचायत गेटवे, जेम पोर्टल आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज विभाग के डीपीएम दीपक कुमार एवं प्रशिक्षण प्रदाता श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक पवन सिंह, आदर्श सिंह, ट्रेनर कुश पाठक, बृजकिशोर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...