श्रावस्ती, फरवरी 16 -- मल्हीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जमुनहा ब्लाक में कार्यशाला लगाई गई। जिसमें प्रधानों व सचिवों को गांवों के विकास संबंधी जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारम्भ जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल ने दीप जला कर किया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रशिक्षक अनिल तिवारी व अवधेश कुमार शर्मा ने पंचायतों के विकास का खाका तैयार करने का तरीका बताया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2030 तक सतत् विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पंचायतों के समग्र विकास की योजना बनाई गई है। इसके तहत नीति आयोग सभी पंचायतों के सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीय करण की प्रगति को भी मापता है और एलएसडीजी की उपलब्धि के आधार पर पंचायतों की ग्रेडिंग की जायेगी। इ...