बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। एक युवक ने ग्राम प्रधान और उसके भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीडित का आरोप है कि आरोपियों के धमकाने का उसके पास एक ऑडियो भी मौजूद है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के आरिफपुर नवादा का है। यहां के रहने वाले मामून सिद्दीकी ने बताया कि प्रधान महमूद आलम उर्फ बाबर और उसका छोटा भाई हैदर पुत्र बदरै आलम उर्फ शिफतैन आए दिन उसके घर के सामने कार खड़ी कर देते हैं। कई बार मना करने के बावजूद वे जिद पर अड़े रहते हैं। जब उसने गाड़ी हटाने की बात कही तो प्रधान और उसका भाई उसे धमकाने लगे। आरोप है कि 23 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे प्रधान महमूद आलम और उसका भाई हैदर तमंचा लेकर उसके घर पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि यदि ग...