लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- बेहजम ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग में पिछले काफी दिनों से एमडीएम व्यवस्था लड़खड़ाई है। बताते हैं कि प्रधान व प्रधानाध्यापक के बीच आपसी सामंजस्य न होने का खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। एमडीएम न बनने से बच्चे भूखे पेट स्कूल से लौट रहे हैं। डीपीआरओ ने प्रधान व बीएसए ने कई नोटिसें प्रधानाध्यापक को जारी की लेकिन मामला निपटता न देख मंगलवार की दोपहर में डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी स्कूल पहुंच गए। दोनों पक्षों से वार्ता की। बीएसए ने बताया कि बुधवार से स्कूल में एमडीएम बनेगा। बाकी अभिलेखों की जांच चल रही है। कंपोजिट विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग में प्रधान व प्रधानाध्यापक के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। इसका असर बच्चों की एमडीएम व्यवस्था पर पिछले कई महीने से पड़ रहा है। प्रधान व प्रधानाध्...