बलरामपुर, जुलाई 19 -- तेजवापुर। तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ी की प्रधान बानों व ग्रामीणों ने शनिवार को सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिक विद्यालय कुर्मिनपुरवा के विलय को रोकने की मांग की है। प्रधान बानों ने बताया कि विद्यालय में लगातार 5 वर्षों से 50 से अधिक छात्र छात्राओं का नामांकन रहा है। इस वर्ष 55 छात्राओं का नामांकन है। चार छात्रों का नामांकन आधार व जन्म प्रमाण न होने की कारण अभी तक नहीं हो सका है। विद्यालय का विलय करने से छोटे बच्चों की शिक्षा विशेष कर बच्चियों की शिक्षा प्रभावित होगी। सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए बच्चों के हित में विद्यालय का विलय न करने की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...