मुंगेर, मई 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय के प्रधान लेखापाल मृत्युंजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृति पर महाविद्यालय के कर्मियों की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह उर्फ निरंजन कुमार सिंह ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधान लेखापाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद प्रधान लेखापाल को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर ससम्मान विदाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य और दिर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गिरीन्द्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सबल कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव, आशीष आनंद, अर्चना कुमारी, रामगुलाम सिंह, संजीव कुमार, महेन्द्र सिंह, ऋषभ झा,...