मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- बीएसए कार्यालय के प्रधान सहायक अशोक मलिक ने अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए बिना अनुमति बंद कमरे का ताला तोड़ दिया। इसकी जानकारी बीएसए को मिली तो उन्होंने उक्त लिपिक से स्पष्टीकरण मांग लिया, लेकिन लिपिक और बीएसए के बीच चल रही कागजी कार्रवाई ने विभाग के माहौल पर सवाल खड़े कर दिया है। डीसी के गायब होने के मामले में समिति के समक्ष प्रधान लिपिक के कमरे पर कई महीने पहले ताला लगाया गया था। बीएसए कार्यालय में तैनात डीसी विकास त्यागी के गायब होने और फिर वापस आने के बाद प्रधान लिपिक अशोक मलिक सजिश चलने का आरोप लगा था, जिसके चलते सिविल लाइन पुलिस ने भी प्रधान लिपिक से इस मामले मे पूछताछ की थी। इस मामले में बीएसए संदीप कुमार ने प्रधान लिपिक अशोक मलिक का तबादला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर में किया था, लेकिन उन्होंने नगर ...