बक्सर, मई 14 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक को फोन पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत का हवाला दे डराया-धमकाया गया। पैसा ऐंठने की कोशिश भी की गई। इस संबंध में टाउन थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रधान लिपिक अनिल राय के अनुसार कुछ दिनों पहले किसी ने फोन पर बताया कि उसके पास उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला आया है। कुछ पैसा देकर सलट लो, नहीं तो कार्रवाई हो जाएगी। इस बीच उसने दो-तीन बार इस तरह की धमकी दी। हालांकि उन्होंने उसे पैसा नहीं दिया। मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...