जहानाबाद, जनवरी 29 -- जहानाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों में लेखा व रोकड़ पंजी संधारण एवं सुदृढ़ कराने के लिए बुधवार को प्रधान लिपिकों एवं नाजिरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेखा पंजी के संधारण को कई उपयोगी व अद्यतन जानकारियां दी गई। राज्यकर सहायक आयुक्त ने बताया कि कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों में लेखा व रोकड़ पंजी संधारण एवं सुदृढ़ कराने के लिए प्रधान लिपिकों एवं नाजिरों का 29एवं 30 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि काम की गुणवत्ता को और विकसित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण दल का गठन किया गया है। बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला पंचायत राज शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, जिला आपूर्ति ...