एटा, नवम्बर 13 -- प्रधानी की रंजिश में आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक का कान का पर्दा खराब हो गया तो दूसरे युवक के दांत तोड़ दिए।आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के जेठ वर्तमान में प्रधान भी है। कोतवाली जलेसर के गांव सिलामई निवासी अंजू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दस नवंबर को खेत में मृतक पति की समाधी पर मूर्ति स्थापित कराने को जेसीबी से सफाई कराकर चबूतरा बनवा रही थी। जेठ का बेटा गौरव कुमार, चचिया ससुर सुरेश भी मौके पर कार्य कर रहे थे। आरोप है कि विक्रम सिंह, अर्जुन, प्रेमपाल, कुलदीप, जसवीर सिंह, प्रताप सिंह निवासी सिलामई थाना जलेसर हथियार, लाठी-डंडा, सरिया लेकर आए और गालियां देने लगे। जेठ के बेटे, चचिया ससुर ने गाली देने से मना किया। आरोप है कि दो...