बगहा, अप्रैल 15 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता।बिहार सरकार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने वीटीआर मे पहुंच ईको पार्क में पौधारोपण के साथ ही पर्यटन से लेकर वनक्षेत्रों में हो रहें विभिन्न कार्यों का बारीकी से देग निरीक्षण किया तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा जंगल सफारी कर सफारी वाहन व सफारी रूटों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से रूबरू हुआ। इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि वीटीआर के पर्यटन स्थल से लेकर वनक्षेत्रों में हो रहें और हुए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के अनुकूल और बढ़ती पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटकों की किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा वनक्...